Monday, 30 September 2019

1 अक्टूबर से बदल जाएगा बैंकों के सर्विस का समय,जानिए क्या होगा बैंकों का नया टाइम

पिछले कुछ दिनों से देशभर में बैंकों के समय सारिणी को बदलने की बात चल रही है.इस पर देश की सबसे बड़ी बैंक RBI ने अपनी पहल शुरू कर दी है,देशभर में सभी प्रदेशों में मौजूदा बैंकों का समय अब बदलने वाला है.देश में सबसे पहले बिहार में यह पहल शुरू की गई है.1 अक्टूबर से राज्यभर में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों का ग्राहक सेवा के लिए समय सारिणी अलग-अलग होगा.


दरअसल रिजर्व बैंक के निर्देश पर इंडियन बैंक एसोसिएशन ने बैकों को समय के लिहाज से तीन सुझाव दिए थे.जिनमें सुबह नौ बजे से तीन बजे,10 बजे से 4 बजे और 11 से 5 बजे में से कोई एक समय तय करने की बात की गई थी.जिसके बाद भारतीय स्टेट बैंक के संयोजन वाली राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा बिहार में सुबह 10 से शाम चार बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.अब एक अक्टूबर से सभी बैंक इसी समय के हिसाब से खुलेंगे.

जानकारी के लिए बता दें की वित्त मंत्रालय द्वारा देश में सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के लिए सुधार कार्यक्रम एन्हांस्ड एक्सेस एंड सर्विस एक्सिलेस 2.0 चलाया जा रहा है.इस क्रम में सभी जिलों में बैंक शाखाओं का एक समान ग्राहक बैंकिंग समय निर्धारित करने के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन ने सुबह नौ से तीन बजे तथा 10 बजे से 4 बजे और 11 से 5 बजे में से कोई एक समय तय करने का सुझाव दिया था.

  1. बर है विक्रम से संपर्क की अंतिम उम्मीद,संपर्क नहीं होगा तो इसरो को करना होगा यह काम
  2. चंद्रयान 2 को मिली बड़ी कामयाबी, चांद पर कर डाली ऐसी खोज देखकर हैरान रह जाएंगे 
  3. ISROने सुना दी खुश करने वाली खबर, सही-सलामत है हमारे चंद्रयान -2 का ‘विक्रम’ लैंडर

दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताये और इसे लिखे और शेयर कर दे| और भी ऐसी नयी नयी जानकारियों के लिए हमारे अकाउंट को subscribe करे
        1234   11

No comments:

Post a Comment

Thank You For comment