लाइफ में प्रॉब्लम कुछ समझ में नहीं रहा अगर सपनों के सफर में हारने का मन कर रहा है सब कुछ छोड़कर नॉर्मल जिंदगी जीने का मन कर रहा है तो यह कहानी आपको हिम्मत देगी और इस छोटी सी कहानी से आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा यह कहानी है एक आदमी और एक गधे की इस कहानी को ध्यान से सुनना, पढ़ना और समझने की कोशिश करना क्योंकि आपकी सोच बदल कर रख दे एक आदमी जंगल से जा रहा होता है उसके साथ में एक गधा होता है थोड़ी दूर चलने के बाद एक गड्ढे में गिर जाता है वह काफी कोशिश करता है उस गड्ढे से बाहर निकलने की लेकिन काफी मेहनत के बाद भी उस गड्ढे से बाहर निकले नहीं पा रहा था
उस आदमी ने भी काफी अलग अलग उपाय सोचें गधे को गड्ढे से बाहर निकलने के लिए लेकिन वह आदमी और हार मानकर यह सोच लेता है उसका गधा अब उस गड्ढे से बाहर नहीं निकल सकता वह आदमी सोचता है कि अब गधे को इसी गड्ढे में दफन कर देना चाहिए ताकि इसे कोई जानवर मार कर खाना ले थोड़ी दूर मिट्टी का ढेर होता है वह आदमी मिट्टी के ढेर से मिट्टी लाकर उस गड्ढे में गधे के ऊपर डालता है थोड़ी-थोड़ी मिट्टी उस गधे के ऊपर डालता है लेकिन कमाल की बात तो यह होती है यह होती है कि गधा दफन होने के बजाय मिट्टी के सारे ऊपर ऊपर आता है यानी वह धीरे-धीरे मिट्टी की वजह से वह गड्ढा भरता रहा और वह गधा ऊपर आते रहा दोस्तों जहां एक वक्त उस आदमी ने हार मानकर यह सोच उस गधे को दफनाने का निश्चय किया कि उस गधे को बचाने का कोई तरीका नहीं है लेकिन जिस तरीके से वह आदमी गधे को दफना रहा था उसी तरीके से उस गधे की जान बच गई दोस्तों हमारे लाइफ में भी ऐसा वक्त बार-बार आता है जहां हमें लगता है हमारी जिंदगी में ऐसी मुश्किल है जिसका कोई हल नहीं है लेकिन सच्चाई यह है ऐसी कोई मुश्किल ही नहीं है जिसका कोई हल ना हो यानी हर मुश्किल का हल है
दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताये और इसे लिखे और शेयर कर दे| और भी ऐसी नयी नयी जानकारियों के लिए हमारे अकाउंट को Subscribe करे
No comments:
Post a Comment
Thank You For comment