रिलायंस जियो ने जब से टेलीकॉम की दुनिया में कदम रखा है। तभी से तहलका मचा रखा है रिलायंस जियो कंपनी शुरू से ही किफायती दरों में डाटा तथा कॉलिंग वाले ऑफर उपलब्ध करवाने के लिये मशहूर है लेकिन अब 10 अक्टूबर से जियो की फ्री कालिंग बंद है.जियो ग्राहकों को अब अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क देना होगा. जहाँ पहले जियो से किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कोई पैसा नहीं देना होता था.
लेकिन अब इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज (आईयूसी) लेने के ऐलान के बाद से ही जियो ने अपने प्री-पेड प्लान की कीमतें बढ़ा दी है। यदि आप जियो के ग्राहक हैं और रिचार्ज कराने जा रहे हैं तो आपको नए प्लान के बारे में जानना बेहद जरूरी है। आइए तो जानते इसके बारे में
जान लें ये जरूरी बात
सबसे पहले आपको बता दें कि कंपनी ने अपने प्लान के साथ आईयूसी (दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए) चार्ज जोड़ा है। दूसरे शब्दों में कहें तो अब सभी रिचार्ज के साथ आपको आईयूसी टॉपअप भी लेना होगा, हालांकि इसकी कीमत आप अपनी जरूरत के हिसाब से तय कर सकते हैं। हालांकि टॉपअप की कीमत आपको फ्री डाटा भी मिल जाएगा।
आईयूसी टॉपअप वाउचर की कीमत
10 रुपये का प्लान
सबसे छोटा आईयूसी टॉप-अप वाउचर 10 रुपये का है। इसमें आपको 124 आईयूसी मिनट्स के साथ 1 जीबी 4G डेटा भी फ्री मिलेगा।
20 रुपये का प्लान
अगर आप दूसरे नेटवर्क वाले कॉन्टैक्ट्स से ज्यादा बात करते हैं, तो इस प्लान में आपको 249 आईयूसी मिनट दिए जा रहे हैं। साथ ही आपको 2 जीबी अडिशनल डेटा भी फ्री दिया जाएगा।
50 रुपये का प्लान
आईयूसी मिनट्स वाले 50 रुपये के प्लान में यूजर्स को 656 मिनट दिए जा रहे हैं, साथ ही 5 जीबी अडिशनल डेटा भी उन्हें फ्री मिलेगा।
100 रुपये का प्लान
सबसे महंगा आईयूसी टॉप-अप वाउचर 100 रुपये का है। इससे रीचार्ज करवाने पर जियो कस्टमर्स को 1,362 आईयूसी मिनट्स के अलावा 10 जीबी 4G डेटा फ्री मिल रहा है।
सबसे अच्छी बात यह है कि इन प्लान्स के बेनिफिट्स किसी तय वैलिडिटी के साथ नहीं आएंगे। यानी कि जरूरत के हिसाब से मिनट खत्म होने तक यूजर्स दूसके नेटवर्क पर बात कर सकेंगे। आईयूसी मिनट जियो से जियो नेटवर्क कॉलिंग पर खत्म नहीं होंगे। इन प्लान्स की कीमत में अडिशनल चार्ज और जीएसटी भी शामिल है।
1234 11Next ›
बदल गए Jio के सभी प्लान, अब कराना होगा इतने का रिचार्ज, jio new plan >> https://cutt.ly/7eovxHM
ReplyDelete