दोस्तों आज मैं आपको पांच बुक्स के बारे में बताने जा रहा हूं यह केवल बुक नहीं है बल्कि आपके 5 दोस्त है जो जिंदगी भर आपके काम आएंगे यह बुक को अब जितनी बार रेफर करोगे इससे हर बार आपको कुछ ना कुछ सीखने को मिलेगा इतनी पावरफुल है यह बुक और मैं आपको सिर्फ इबुक्स बताऊंगा क्योंकि आपको इस समय डिलीवरी मिलेगी नहीं अब बाहर जाकर खरीद नहीं सकते आप घर के अंदर हो तो आप इन बुक्स डाउनलोड कर सकते हो अपने फोन मैंं अपने लैपटॉप में अपनेेे टाइम में इनको पढ़ सकते हैं और यह पांचो बुक इंग्लिश में भी अवेलेबल है में भी अवेलेबल है
तो आप अपनी कंफर्टेबल लैंग्वेज के हिसाब से पढ़ सकते हो पहली बुक पहला दोस्त जो मैं आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं यह बुक मैंने 4 साल पहले पड़ी थी ब्रेन ट्रेसी की बुक हैबहुत ही अच्छे राइटर हैं इनकी कई बुक्स मैंने पढ़ी है और यह बुक ने बहुत हेल्प करी मेरी लाइफ में कहते हैं ना कि आपकी जो लाइफ है ना तब मीनिंग फुल बन्नी शुरू होती है यह तब महान बन्नी शुरू होती है जब आप यह समझ जाते हो कि आपको लाइफ में चाहिए क्या उसके बाद जब आपको पता होता है कि आपको चाहिए क्या तो आप उसके लिए प्लानिंग करनी रुक कर देते हैं और जो आपकी प्लानिंग होती है उसके हिसाब से आप एक्शन लेने लगते हो अगर जिंदगी में कभी भी किसी ने कुछ पाया है तो इसी प्रोसेस से पाया है और इस प्रोसेस को अचीव करने में आपको हेल्प करती है यह बुक ब्रेन ट्रेसी की बुक गोल जिसमें उन्होंने कई सारी एग्जांपल देते हुए कई सारी किस्से सुनाते हुए फंडामेंटल के साथ प्रिंसिपल के साथ गोल को अचीव करने के प्रोसेस को 12 स्टेप में ब्रेक किया है आप अगर यह 12 स्टेप समझ गए तो आप अपनी लाइफ किसी भी गोल को अचीव कर सकते हैं और यह बहुत ही प्रैक्टिकल बुक है और उसके अंदर बहुत से ऐसे क्वेश्चन है जिसको जब आप आंसर करोगे तो अपने पोटेंशियल के बारे में जानोगे खुद के बारे में आपको बहुत कुछ पता चलेगा तो यह बुक है गोल ब्रेन ट्रेसी की हमारे देश में कुछ ऐसे हीरोज कुछ ऐसे रोल मॉडलस हुए हैं
जिनको बच्चों से लेकर बड़े तक कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर किसी ने पसंद किया है और उनमें बहुत बड़ा नाम है सर एपीजे अब्दुल कलाम का जिनको हर जगह से इज्जत मिली है जिनको हर जगह से प्यार मिला है और अगर हम इनकी बुक की बात करें जहां पर उन्होंने अपनी लाइफ को डिस्क्राइब किया अपनी जिंदगी बताई है वह बुक हर किसी को इंस्पायर करती है बच्चों से लेकर बूढ़ों तक गरीब से लेकर समीर तक बिजनेसमैन से लेकर स्टूडेंट तक हर कोई उनकी बुक से सीख सकता है और क्यों नहीं सिखेगा जिस इंसान ने रामेश्वर के एक छोटे से शहर से स्टार्ट किया न्यूज़पेपर बेचता रहा वहां से शुरू करके इंडिया का एक टॉप साइंटिस्ट बना वहां से शुरू करके इंडिया के प्रेसिडेंट बने उनकी लाइफ में कितने इंसिडेंट हुए कितना कुछ हुआ तो उनकी बुक से विंग्स ऑफ फायर ऑटो बायोग्राफी है उनकी खुद की लिखी हुई जीवनी है बहुत ही इंस्पायर्ड बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जब आप उनकी जिंदगी को करीब से पढ़ोगे अब आप यह सोचो कि एक इंसान की जिंदगी में इतना कुछ रहा है एक छोटे से गांव की लाइफ भी रही वह अपनी जड़ों से जुड़े भी रहे उनकी पढ़ाई में आ रहे चैलेंज भी रहे और टॉप पोजीशन में उनकी लाइफ कैसी रही कैसे इंडिया को एक एटॉमिक पावर के नाम से इतना स्ट्रांग किया कैसे अग्नि त्रिशूल नाग की जैसी मिसाइलें बनाई
और इन सबसे ऊपर जब आपको पता चलेगा कि कैसे एक अच्छा इंसान सोचता है कैसे एक अच्छा इंसान बना जाता है और एक लाइन में मैं अगर इस बुक सनराइज करूं अगर यह बुक एक बार पढ़ ली तो एक चीज आप पर जिंदगी भर के लिए आ जाएगी वह है जहां चाह वहां राह यह बुक आपके अंदर पूरी तरह से डाल देगी रिलीजन यह कहता है साइंस भी यह कहता है और आपका एक्सपीरियंस भी यह कहता है कि हमारे थॉट्स बहुत पावरफुल है जैसे हमारे थॉट्स होते हैं वैसे हमारी सोच बनती है और वैसी हमारी लाइफ होती हैं इस चीज को अगर अंदर जाकर समझना है इनडायरेक्ट समझना है तो आप पढ़िए दुनिया की वन ऑफ द फास्टेस्ट सेलिंग बुक रोंडा ब्रेन की द सीक्रेट वैसे यह बुक लव ऑफ अट्रैक्शन के ऊपर है आप लॉ ऑफ अट्रैक्शन को मानते हैं या फिर नहीं मानते हैं लेकिन पॉजिटिव थिंकिंग के पावर को तो मानते हैं यह तो मानते हैं कि अगर हमारे थॉट की नेगेटिव होंगे हर वक्त मंदा सोचेंगे हर वक्त बुरा सोचेंगे हर वक्त नेगेटिव चीजें माइंड मैं लाएंगे तो जिंदगी में कभी भी कोई चीज पॉजिटिव नहीं होगा अगर जिंदगी में रिजल्ट चाहिए सक्सेस चाहिए हमारी थॉट्स उससे मैचिंग होनी चाहिए हर पॉजिटिव इंसान पॉजिटिव सोच पर सक्सेस की तरफ पहुंचता है
आपको शाहरुख खान के फिल्म की एक डायलॉग याद होगी कहते हैं कि किसी चीज को अगर दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है कुछ ऐसा ही यह लॉ ऑफ अट्रैक्शन बुक बताती है कि कैसे अपने थॉट्स अपने बिलीव सिस्टम को उस गोल के साथ अलाइन कर सकते हो जो आप दिल से चाहते हो देखो एक चीज जरूर कहूंगा कि मैं खुद कभी भी कोई बुक को ब्लाइंड्ली फॉलो नहीं करता ऐसा नहीं है मैं हमेशा बुक से तर्क वितर्क करता हूं आरग्यु करता हूं बात करता हूं इन सारे प्रोसेस पर अपना बिलीव और स्ट्रांग होता है खुद से अंदर की बहुत सारी चीजें बाहर निकलती है तो आप दीपक के साथ बातचीत करिए बुक से डिस्कशन करो देखो यह हो सकता है नहीं हो सकता आप उस बुक को ज्यादा निचोड़ पाओगे उससे ज्यादा चीजें ले पाओगे इस बुक के साथ मैंने बहुत बातचीत करी बहुत डिस्कशन करी थी यह पड़ी इधर-उधर सोचा लोगों से बात करी अब हम चलते हैं अपनी अगली बुक के ऊपर हफ्ते में दिन की कितने 7 सफलता के नियम कितने 7 और यह सफलता यह सक्सेस किसका आपका ऐसा कहना है इंडिया के मसहुर राइटर दीपक चोपड़ा उनकी बुक The Seven Spiritual Laws of Success और मैं यह कहूंगा कि यह बेस्ट है इस समय में इन 7 लव को इन 7 नियम को प्रैक्टिस करने का क्योंकि लॉग उड़ान में आपके पास टाइम है हर रोज एक एक लव को आप प्रैक्टिस मैं लाओ एक्सपीरियंस करते हुए तो आप यह बुक भी पढ़ सकते हैं और जब यह लॉक डॉन खत्म होगा तो आपके सिर्फ घर के दरवाजे नहीं खुलेंगे बल्कि आपके दिमाग के भी दरवाजे खुलेंगे यह बुक हिंदी में अवेलेबल नहीं है यह बुक आपको इंग्लिश में मिल जाएगी 39 पेजेस की बुक है आप पढ़ सकते हैं
दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताये और इसे लिखे और शेयर कर दे| और भी ऐसी नयी नयी जानकारियों के लिए हमारे अकाउंट को Subscribe करे
No comments:
Post a Comment
Thank You For comment