1.How To Think
स्कूल में सोचना सिखाया नहीं जाता क्रिटिकल थिंकिंग स्किल नहीं सिखाई जाती कि खुद से सोच कर हर तरह की प्रॉब्लम से निकलकर वह आइडिया सोच सके एक आईडिया सिर्फ एक इंसान ही नहीं न जाने कितने हजारों लोगों को नौकरी देता है एक बड़ा आइडिया एक कंट्री को बड़ा बनाता है गूगल पहले एक आईडिया था गूगल एप्पल माइक्रोसॉफ्ट हर एक कंपनी पहले एक आईडिया था आइडियाज आते हैं सोचने से हर जगह कैसे सोचे ऐसा कैसे सोचे कि कोई और नहीं सोच रहा हो भीड़ से अलग नहीं बीड को सोचना कैसे सिखाएं एक होता है बीड से अलग सोचना पर क्या हो अगर स्कूल और कॉलेज बीड को ही सोचना सिखा
स्कूल में सोचना सिखाया नहीं जाता क्रिटिकल थिंकिंग स्किल नहीं सिखाई जाती कि खुद से सोच कर हर तरह की प्रॉब्लम से निकलकर वह आइडिया सोच सके एक आईडिया सिर्फ एक इंसान ही नहीं न जाने कितने हजारों लोगों को नौकरी देता है एक बड़ा आइडिया एक कंट्री को बड़ा बनाता है गूगल पहले एक आईडिया था गूगल एप्पल माइक्रोसॉफ्ट हर एक कंपनी पहले एक आईडिया था आइडियाज आते हैं सोचने से हर जगह कैसे सोचे ऐसा कैसे सोचे कि कोई और नहीं सोच रहा हो भीड़ से अलग नहीं बीड को सोचना कैसे सिखाएं एक होता है बीड से अलग सोचना पर क्या हो अगर स्कूल और कॉलेज बीड को ही सोचना सिखा
2.Money Making Mindset
स्कूल में जॉब कैसे पाए एक नौकरी कैसे पाएं वह सिखाया जाता है चाय स्कूल में छोटे बच्चों में मनी मेकिंग माइंडसेट क्रिएट सिखाया जाता है आप सोचोगे कि दसवीं की एक स्टूडेंट को यह सीखने की क्या जरूरत है पर अगर क्या हो कि छोटी सी एज में पैसे कमाने की समझ बढ़ जाए किसी की उसे पता चल चुका है कि पैसा मार्केट में कैसे वर्क करता है उसे यह समझ आ जाए क्योंकि कोई भी स्टूडेंट हो चाहे वह कुछ भी करें अपनी लाइफ में पर आखिर में करेगा वह पैसे के लिए ही यह एक चीज ऐसी है जिसे कमाने से जिंदगी आसान होती है पर यह मनी अपने पास तब आता है जब हम दूसरों की लाइफ आसान करते हैं तो अगर किसी स्टूडेंट के माइंड में यह बात डाला जाए कि पैसा आता है दूसरों की लाइफ में वैल्यू ऐड करने से तो आने वाले टाइम में वह लोगों की लाइफ में क्या वैल्यू ऐड नहीं करेगा जिस तरह मैं आप लोगों की लाइफ में वैल्यू ऐड करता हूं अपने कॉन्टेंट से
3.Communication
सक्सेसफुल लोग होते हैं वह जो बातों से बहुत अच्छा खेल जाते हैं कोई भी डील ट्राइक करनी होती है मीटिंग में घर में मेहमानों के बीच बाहर में हर जगह अपनी बातों से सबको अट्रैक्ट करना होता है तो आप क्या कर रहे हो आप नेटवर्क बिल्ड कर रहे हो जब आपको बाहर बात करनी आती है कम्युनिकेशन बनाना आता है तब आपके दोस्त बनते हैं आपका बिजनेस में नेटवर्क बनता है आप जो भी काम करते हो अपने जो भी सब्जेक्ट ले रखी है कोई भी स्टूडेंट हो हर स्टूडेंट को यह स्किल सीखनी चाहिए क्योंकि ऐसा कोई काम नहीं है ऐसा कोई बिजनेस नहीं है जहां कम्युनिकेशन स्किल नहीं चाहिए और वारेन बुफेट ने भी कहा है आपका नेटवर्क ही आपका नेटवर्थ है
4.Emotional Intelligence
एक मिलियन डॉलर बात बताता हूं वह इंसान जब बहुत जल्दी इमोशनल बेवकूफ बन जाता है लेकिन उससे कोई भी चाहे तो इमोशनल फुल करके पैसा ले सकता है स्कूल में यह चीज सिखाई जानी चाहिए क्योंकि ना जाने कितने रिश्ते इमोशनल और फैसले लेकर ही टूट जाते हैं एक तो कोई भी गुस्से में फैसला लेने से और बहुत ज्यादा खुश होकर जोश में फैसले लेने से ही परेशानियां आती है तो अपने इमोशन को कैसे कंट्रोल करें यह आना भी बहुत जरूरी है एक नॉरमल पर्सन निडर तब बनता है जब वह इमोशनल नहीं होता है भावना में बह कर लिया गया हर डिसीजन गलत ही साबित होता है
5.Travvel करने की Important
पैसा कमा रहे हो या फिर नहीं कमा रहे हो या फिर स्टूडेंट तो आपको घूमने की इंपॉर्टेंट पता होनी चाहिए क्योंकि इंसान को जन्म इस पृथ्वी पर मिला है केवल एक सिटी में नहीं या फिर एक छोटे से गांव में नहीं अगर आपने केवल एक ही जगह पर काम किया वही अपनी जिंदगी जी और चले गए तो ना जाने आपने कितनी इस दुनिया की खूबसूरती देखी ही नहीं यह चीज स्कूल में सिखाई जानी हीं चाहिए हमें केवल एक कुएं का मेंढक ही नहीं बनना है बाहर बहुत बड़ा समुंदर है वहां जाना है
6.Save /Invest Money
पैसा कैसे सेव करें और उसे कहां इन्वेस्ट करें
देखो जो अभी पढ़ाई कर रहा है आगे जाकर वह कहीं ना कहीं अपना करियर बनाएगा और पैसा कमआएगा नाम कमआएगा तो जो कम आएगा उसे कैसे सेव करना चाहिए और कहां कहां इन्वेस्ट करना चाहिए यह भी सिखाया जाना बहुत जरूरी है और वह भी अच्छी तरीके से मैंने ऐसे को बहुत देखा है जिन्होंने अपनी लाइफ में पैसे तो कमा लिए लेकिन उनसे संभाला नहीं गया होना चाहिए कि अगर हाथ में एक लाख आया तो उसमें से कुछ सेव करें और कुछ इन्वेस्ट करें उसे बढ़ाने का सोचे जितना ज्यादा छोटी छोटी चीजों में इन्वेस्ट करते हैं उस पर उतना स्किल ही बढ़ती है पैसे को डबल करने की और एक बार यह इन्वेस्टमेंट की स्किल अच्छी हो गई तो आप लोगों को अपने लिए हायर कर सकते हो आने वाले टाइम में आप लोगों को मैनेज कर रहे हो और पैसों का इन्वेस्ट कर रहे हो प्लानिंग कर रहे हो आप को एकज्कुट नहीं कर रहे हो काम नहीं कर रहे हो आप दिमाग लगा रहे हो
7.Find Passion
पैशन कैसे फाइंड करें स्कूल में यह तो जरूर बताया जाता है कि कौन सी सब्जेक्ट लेनी चाहिए लेकिन यह नहीं कि खुद का पैशन कैसे पता करें इवेन पैशन को कभी फॉलो भी करता है तो उसको भी मना करता है कोई क्लास में अगर राइटर बनने की बात करें अगर लिखना उसका पैशन है तो उसको डी मोटिवेट कर दिया जाता है और पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए बोल दिया जाएगा मतलब मेरे साथ में ऐसा हुआ है इसलिए बोल रहा हूं तो स्कूल की लाइफ में पैशन और खुद का पैशन कैसे पता करें सिखाया जाना चाहिए क्योंकि नहीं पता होता है बहुत सारे लोगों को और जिसको को अपना पैशन पता है पढ़ाई के साथ में वह पैशन को भी कैसे फॉलो करें उसे बताया जाना चाहिए उसे मोटिवेट करना चाहिए कि वो राइटिंग छोड़े नहीं पढ़ाई के साथ में वह भी करें 24 घंटे बहुत होते हैं मल्टीपल चीजें करने के लिए और साथ में जिंदगी के सारे काम करने के लिए
8.Success Principels
सक्सेस के पिंसपल्स क्या है कामयाबी किसे बोलते हैं कब बोलेंगे कि कोई इंसान कामयाब हो चुका है और उसके प्रिंसिपल क्या है क्या फॉलो करेंगे कि किसी भी चीज नहीं प्रिंसिपल बन जाएंगे एक क्लास सिर्फ एक क्लास 7 दिन में सिर्फ एक चीज की क्लास लगाई जानी चाहिए कि आपने जो सब्जेक्ट ली है उसमें सक्सेसफुल बनने के लिए क्या क्या प्रिंसिपल हैं तो सक्सेसफुल लोगों का रेसियो काफी बढ़ जाएगा हर सब्जेक्ट में सक्सेसफुल लोगों के बारे में बताया जाना चाहिए कि उन्होंने कैसे सक्सेस अचीव की अगर साइंस के सब्जेक्ट में है तो साइंस के जितने सक्सेसफुल लोग हैं उनके बारे में बताया जाना चाहिए पर अगर कॉमर्स के स्टूडेंट हैं तो बिजनेस में जितने सक्सेसफुल लोग है उनके बारे में बताया जाना चाहिए ताकि हर स्टूडेंट को उनके सब्जेक्ट में इंस्पिरेशन मिले
9. Time Management
टाइम जो है वह पैसे भी ज्यादा वैल्युएबल है मतलब एक बार और टाइम को पैसों से भी ज्यादा वैल्यू दे कर के देखो जितनी ज्यादा पैसे कमाने की इच्छा है उससे कहीं ज्यादा इच्छा रखो टाइम को मैनेज करने की और उसके सीखो टाइम को आप अगर अच्छे से मैनेज करते हो तो आप 5 साल में बन जाओगे जो आप 10 से 15 साल में बनने वाले हो यह स्कूल में सिखाया जाना चाहिए की टाइम को कैसे मैनेज करें टाइम मैनेजमेंट पर ऐसे जरूर लिखवाते हैं लेकिन टाइम मैनेज करने के लिए काफी टूल्स होते हैं काफी ट्रिक्स एंड टिप्स होती है जिस से कम टाइम में ज्यादा चीज कर सकते हैं वह सारी चीजें अच्छे से और हर सब्जेक्ट में सिखाई जानी चाहिए कि किस तरह से एक स्टूडेंट टाइम को मैनेज करके अच्छे से पढ़ सकता है
10.Savings कैसे करें
आप कहोगे यह तो मार्केटिंग का पार्ट है लेकिन हर इंसान कुछ ना कुछ बेचता है डॉक्टर है तो वह अपनी सर्विस बेच रहा है वह अपना टाइम बेच रहा है स्पीकर है तो वह अपना कांटेन्ट बेच रहा है अपनी स्पीच बेच रहा है राइटर है तो अपने थॉट्स बेच रहा है कोई सलाहकार है तो वह अपना समय बेच रहा है हर फील्ड में हाउ टू सेल की स्किल आनी ही चाहिए बेचने में भी कई स्किल होती है कि सामने वाले की पहले जरूरत कैसे पता करें फिर वह जरूरत पता करें तो फिर उसे डिलीवर कैसे करें कैसे आगे वालों को अपना प्रोडक्ट अपना सर्विस बेचे और सिर्फ कमाने के लिए ही नहीं बल्कि आपकी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोगों की लाइफ में वैल्यू ऐड हो सके यह स्कूल में सिखाया जाना चाहिए
11.Face Failure
फैलियर एक्चुअल में देखा जाए तो इस टाइप होते हैं एक्चुअल में कोई फेल होता नहीं है वह और 1 स्टेप आगे बढ़ चुका है और यह केवल 1 पॉइंट है और ऐसी हर क्लास में टीचर को अपने-अपने सब्जेक्ट में बताना चाहिए किस सब्जेक्ट में अगर आप फेल हो जाओ तो उस फेलियर को फेस कैसे करना है लेकिन होता यह है कि जिंदगी में खेल होने की बात तो बहुत दूर की बात है क्लास में फेल होना तो बहुत दूर की बात है वह अगर एक टेस्ट में भी फेल हो जाए तो उसकी हालत खराब कर दी जाती है इतना आज मैं कोई बड़ा काम करने से नहीं डरता उससे ज्यादा मैं एग्जाम के 1 दिन पहले डर जाता हूं क्योंकि डर था फेल होने का क्या हो अगर स्टूडेंट के अंदर फेल होने का डर ही ना हो और स्टूडेंट को बहुत मजे से पढ़ाया जाए उनकी स्टडी बहुत अच्छे से कराई जाए उनको इंटरेस्ट आ रहा है एग्जाम का डर हटा है पढ़ाई वह फिर भी कर रहा है जो कि उनका इंटरेस्ट आ चुका है उसको इस तरह से पढ़ाया जाए की पढ़ाई उसके लिए बोझ ना हो और एग्जाम उसके लिए मैच हो स्कूल में टीचर के लिए मैं सबसे बैड स्टूडेंट रहा हूँ मैं तब टीचर को ज्ञान नहीं दे रहा था बिल्कुल बता रहा था कि वह मुझसे ज्यादा जानते हैं मैं तो बस बता रहा था कि पढ़ाते कैसे हैं
दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताये और इसे लिखे और शेयर कर दे| और भी ऐसी नयी नयी जानकारियों के लिए हमारे अकाउंट को Subscribe करे
No comments:
Post a Comment
Thank You For comment