अमित भड़ाना का जन्म 7 सितंबर 1994 को बुलंदशहर उत्तर प्रदेश मे नरेंद्र भड़ाना और मुनिस देवी जी के एक गुर्जर परिवार में हुआ लेकिन अमित के पिताजी का ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस होने के चलते उनका परिवार 1995 में इश्ट दिल्ली के जोहरीपुर विलेज में सिफ्ट हो गया जहां मां दादा दादी चाचा चाची रहा करते थे एक खुशहाल परिवार में ही अमित जी का पालन पोषण हुआ बचपन से ही अमित काफी शरारती टाइप के बच्चे थे जिससे कि वो अपने परिवार का आंखों के तारा भी थे आखिर हो भी क्यों ना अमित अपनी फैमिली के सबसे बड़े और पहले बच्चे जो थे आमिर के अलावा उनके परिवार में उनके एक छोटे भाई जिनका नाम सुमित और एक छोटी बहन है सुमित का बचपन काफी खुशहाल बीत रहा था लेकिन 1999 में अमित के पिताजी का देहांत हो गया जिसके बाद उनके परिवार में दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा छोटी सी उम्र में अपने पिताजी को खोना क्या होता है
अमित उस वक्त कुछ समझ नहीं पाए कि उन्होंने अपनी जिंदगी का क्या चीज खो दिया हैअपने तीनो बच्चों की सारी जिम्मेदारीयाँ उनकी मां दादा दादी और चाचा चाची के कंधों पर आ गया था और अमित के चाचा जी ने विपत्ति के इस समय में परिवार का साथ दिया भले ही अमित के चाचा जी के 3 बच्चे थे लेकिन उन्होंने कभी भी अमित को अपने बच्चों से कम प्यार नहीं दिया उन्होंने अमित की आगे की पढ़ाई का जिम्मा संभाला और अमित ने भी एक अच्छे बच्चे की तरह अपनी चाचा जी के आदेशों का पालन करते हुए अपनी मां की ममता में अपने आगे का जिंदगी गुजारा लेकिन अमित बचपन से ही काफी नटखट स्वभाव होने के चलते वह अपनी क्लास के सबसे फनी बच्चों में से एक थे यानी दूसरों को हंसाना और टीचर की मिमिक्री करना उनको बहुत पसंद था और कभी कबार इन शरारतो के कारण चाचाजी से मार खाना तो लाजमी थाक्योंकि वे अमित को एक अच्छा स्टूडेंट बनता हुआ देखना चाहते थे तो समय बीतने लगा और समय बीतने के साथ-साथ अमित थोड़ा मैच्योर भी होने लगे और उन्होंने कॉमर्स से अपनी इंटरमीडिएट कंप्लीट की और उसके बाद अमित ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की
और ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद उन्होंने लॉ की पढ़ाई करने को ठानी आखिर फैमिली वाले अमित को एक sucsess वकील देखना चाहते थे और अमित ने अपनी एलएलएन की पढ़ाई करना स्टार्ट कर दिया इसी दौरान अमित ने अपनी लाँव की डिग्री भी पूरी कर ली तो चलिए अब बात करते हैं अमित के यूट्यूब जर्नी के बारे में अमित बचपन से ही मूवी देखने के बहुत बड़े शौकीन थे इसीलिए वे जब भी इंग्लिश मूवी हिंदी डब वर्जन देखा करते थे तो उनका मन होता कि वह काश इन मूवी को अपना देशी भर्जन दे पाते उन्हें लगता था कि इन कैरेक्टर की डबिंग कुछ ज्यादा शुद्ध हिंदी मैं होती है लेकिन उस समय यह सब करना इतना आसान ना था क्योंकि उस समय ना कोई इतने सस्ते स्मार्टफोन हुआ करते थे ना कोई equipment इसलिए अमित का डबिंग करने का सपना बचपन तक ही सीमित रह गया अमित के लॉ की पढ़ाई की फर्स्ट एयर के वेकेशन मैं वीडियो बनाने की सूझीतो उन्होंने वीडियो की शूटिंग के लिए अपने छोटे भाई को जैसे तैसे मनवाकर अपनी पहली विडियो बना डाली जो कि अडेली की 1 song हैलो पर 1 पैरोडी विडियो थी
और अमित ने उस वीडियो को अपने पर्सनल फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर दिया और कुछ दिन बाद अमित ने देखा कि उस वीडियो के नीचे कमेंट सेक्शन में उनके दोस्तों के ढेर सारे पॉजिटिव कमेंट्स थे जो कि ये इंडिकेट कर रहे थे कि उनकी फेसबुक फ्रेंड्स को अमित की ये वीडियो काफी पसंद आई थी और उन्होंने अमित को इस टायप की ओर वीडियोस अपलोड करने को कहा लेकिन अमित ने तो बस ऐसी मजे के लिए वो वीडियो बनाई थी और वैसे भी उस समय अमित की की प्रायोरिटी सिर्फ़ स्टडी करना थाइसीलिए अमित ने वीडियो बनाना छोड़ दिया लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था एक बार वह अपने भाई के साथ बैठे हुए थे और उनके छोटे भाई सुमित ने एमिनेम का 1 रैप सॉन्ग दिखाया जिस देख के अमित के अन्दर के टैलेंट का किडा़ जाग उठा और उन्होंने एमिनेम के उस म्यूजिक विडियो के पीछे जेल करावेगी रे छोरी वाला song मिक्स कर दिया और फिर उसे अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर कर दिया
अमित के दोस्तों को उनकी ये विडियो भी काफी पसंद आने लगी और उन्होंने अमित को अपने फेसबुक पेज बनाने की सलाह दे डाली और जोश जोश में अमित ने भी अपनी एक फेसबुक पेज बना डाली अपने फेसबुक पेज बनाने के बाद अमित ने एक-एक कर अपनी ढेर सारी मिक्स and dubbed वीडियोज वहाँ पोस्ट कर डाली लेकिन इसी दौरान अमित की तबीयत खराब हो गई की तबीयत खराब होने के बावजूद भी उन्होंने एक न्यू विडियो जो की बॉर्डर फिल्म की फनी dubbed थी को उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दी और देखते ही देखते अमित की इस वीडियो ने उनकी बाकी पुरानी विडियोज का रिकार्ड तोड़ दिया यानी फेसबुक पेज पे इस वीडियो ने बहुत ही कम समय में 3 से 4 मिलियन views गेन कर लियाफेसबुक पेज पर यह वीडियो वायरल होने के चलते अब बाकी लोग जानना चाहते थे कि आखिर इस आवाज के पीछे है कौन लेकिन अमित पब्लिक के आगे अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहते थे चूंकि अमित जिस बैकग्राउंड से आते हैं वहां यह सब करना इतना आसान भी नहीं था लोगों से मिले पॉजिटिव फीडबैक ने अमित को यह क्या करेंगे एक तरफ की लड़ाई सोचने पर मजबूर कर दिया कि आगे की वह अपना फ्यूचर में क्या करेंगे यानी 1 तरफ़ लव की पढ़ाई जो उन्हें आगे चलकर 1 वकील या लॉयर बनाएगी और दूसरी तरफ 1 ऐसा रास्ता जिसकी सफलता की कोई गारंटी तक नहीं थी अमित बहुत कसमकश मे थे कि आखिर उनकी लाइफ मैं आगे करना क्या है तो जीवन की इस कश्मकश में अमित के दोस्तों ने उनका बहुत साथ दिया उन्होंने अमित को समझाया कि भाई तुझ में बहुत टैलेंटे है तो उसका यूटिलाइज जरूर कर क्योंकि तुझ में दुनिया को हंसाने का मादा है उस दरें की तरह मत बन जिसके आगे दो रास्ते थे और उसके दोनों रास्तों में ढेर सारा खाना था लेकिन वह गधा डिसाइड नहीं कर पाता कि आखिर उसे किस रास्ते पर जाना है क्योंकि रास्ते की इस भूलभुलैया में खोकर उस गधे ने अपना दम तोड़ दिया था
और हम नहीं चाहते कि हमारा दोस्त भी उस गधे की तरह बिना हाथ-पैर मारे हार मान जाए दोस्तों के इस गोल्डन वर्ड्स सुनके अमित इंस्पायर्ड हो गए लेकिन उसी दौरान उनके सारे पुराने वीडियोज कॉपीराइट के चलते डिलीट हो गए वह मन ही मन उदास थे लेकिन उनके मन में कुछ और ही चल रहा था उन्होंने अब डबिंग छोड़ वाइंस वीडियो देखना स्टार्ट कर दिया अमित ने वाइसं वीडियो को देखने के बाद ये ऑब्जर्व किया कि कोई भी वाइनर्स देसी में वीडियो नहीं बना रहा है चूंकि जिस किसी को भी देखो वाह वाइंस में बस वही घिसी पिटी लिप सीन कीये जा रहा था और वैसे भी अमित ने कालेज में स्टैंडअप कॉमेडी भी किया था तो इसलिए अमित अपनी वाइन वीडियो में कुछ नया करना चाहते थे उन्होंने उन्होंने अपनी देसी गुज़री लैंग्वेज में अपनी शायरियों को एड कर अपनी पहली ऑफिशियल विडियो दैट फेकू फ्रेंड इन एवरी ग्रुप टाइटल से 18 फरवरी 2017 को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दी
और इसके बाद अमित ने धीरे धीरे अपने अन्दर छिपे कैरेक्टर को एक-एक कर अपनी हर वीडियो में उतारने लगे दोस्तों के कहने पर और पॉकेट मनी चलाने के लिए अमित ने अपने यूट्यूब अकाउंट पहली वीडियो 1 मार्च 2017 को एग्जाम बी लाईक वुड्स प्रिपरेशन बी लाइक टाइटल से वीडियो पोस्ट कर दी और साथ साथ में वो इन सभी वीडियोज को अपने सभी सोशल अकाउंट पर भी शेयर करने लगे लोगों को उनका यह यूनिक कंटेंट बहुत पसंद आने लगा यानी अमित धीरे-धीरे अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों में राज करने लगे थे लेकिन घरवाले इन बातों से अनजान थे अपनी युटुब की पांचवी वीडियोस के बाद अमित की मां को यह बात बगल वाली आंटी से पता चली कि उनका बेटा एक लड़की के साथ एक वीडियो में दिखाई दिया एक्चुअली यह वेंश सी एप्रोचेस द देशी गाय वाली वीडियो थी जिसे पड़ोस वाली आंटी ने अमित की मां को दिखा दी थी
और अमित के घर आते ही बहुत गुस्से से बोली क्या कह रहा था तू उस लड़की से उस वीडियो में तूने हमारा नाम बदनाम कर दिया कहीं तू कुछ गलत काम तो नहीं कर रहा है ना बेटा और यह कहकर उनकी मां रोने लगीं तो अमित ने अपनी मां को समझाया की यह यूट्यूब वीडियो होती है और इन्हें बनाना मुझे काफी अच्छा लगता है चूंकि में लोगों को हंसाता हूँ और लोगों में काफी पसंद भी हूँ यानी घरवालों को अभी तक यह लगता था कि अमित लॉ के लिए मेहनत लगा कर पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन हकीकत तो ये थी कि अमित पढ़ाई के साथ साथ यूट्यूब में भी एक्टिव थे उनकी मां को तो अब ये भी लगने लगा था कि कहीं अमित शादियों की विडियो वगैरह तो नहीं बनाने लग गया है लेकिन मां को असली तसल्ली उसी दिन हुई जिस दिन अमित ने अपने ऊपर छपे पंजाब केसरी के आर्टिकल को अपनी मां को दिखाया यानी उस दिन ऑफिशियल घरवालों को पता चला कि उनका बेटा कुछ गलत काम नहीं बल्कि उनका ही नाम रोशन कर रहा था और फैमिली वाले भी इसके बाद अब अमित को सपोर्ट करने लगे और वैसे भी पेरेंट्स की खुशी उसी में होती है जिसमें उनके बच्चे खुश हैं
और इसके बाद वह अपने यूट्यूब चैनल में एक से एक बढ़कर वीडियो अपलोड करने लगे जो कि हर बार यूट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन में आने लगे सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था अमित की लाइफ में लेकिन 2017 का महीना उनके लिए एक बुरा सपना बनकर आया दरअसल अपने एक वीडियोस की शूटिंग के दौरान अमित को चक्कर आने लगा जिसके चलते अमित को हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा और बाद में यह पता चला उनके पेट में सूजन आ गई है जिससे अमित को 10 दिन तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा हॉस्पिटल में 10 दिन रहने के बाद उनके फेस में पर बहुत सारे पिंपल निकल आए थे जिससे अमित को अब यह लगने लगा कि उनका करियर अब खत्म होने वाला है लेकिन उनके फैंश का प्यार और दुआ ही थी जिससे अमित जल्दी रिकवर हो गए और और उसके बाद अमित ने views और सब्सक्राइबर की ऐसी रफ्तार पकड़ी जिसके चलते आज वो इंडिया के नंबर वन इनविजिबल यूट्यूबर है उनकी मस्त डायलॉग और पंच लाइन उन्हें बाकी यूट्यूबर से काफी अलग और हटके बनाती है और हाल ही में अमित इंडिया के फर्स्ट इंडिविजुअल यूट्यूबर बने जिन्होंने 15 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार किया है चलिए बात करते हैं
some facts about अमित भड़ाना तो अमित को अपनी पंच वीडियो में पंच लाइन या राइनिंग का आईडिया अपने आस पड़ोस के ही बड़े बुजुर्गों से आया जहां उन्होंने ये सुना कि क्या दिक्कत आ रही है जब पढ़ी लिखी लड़की घर आ रही है और इसी लाइन से इंस्पायर होकर उन्होंने फिर सारी वीडियोज में अपनी कॉमिक 1 लाइनर का यूज करना स्टार्ट कर दिया अमित की शुरुआती वीडियो में उनके भाई सुमित थी उनका कैमरा हैंडल करते थे कैमरावर्क उनके दोस्त विपिन कुमार संभालते हैं और बाकी एडिटिंग का काम सिर्फ अमित अकेले करते हैं अमित इंडिया के सेकेंड इंडिविजुअल यूट्यूबर हैं जिनके पास डायमंड प्ले बटन है और 10 मिलीयन सब्सक्राइबर्स एचिव करने में bb ki vines से सिर्फ 4 सेकंड ही पीछे थे लेकिन अमित इंडिया के फास्टेस्ट 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स गेन करने वाले पहले इंडिविजुअल यूट्यूबर बने जहां अमित को 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स गेन करने में सिर्फ 18 महीने लगे तो b.b को यह मुकाम हासिल करने में करीब 3 साल लग गए एंड्रयू बैचलर यानी किंग बैच अमित को इंस्टाग्राम में फॉलो करते हैं जिससे ये पता चलता है कि अमित की पहुंच बड़े बड़े वेस्टर्न वाइनर्स तक है अमित की बहन भाई की स्कूल लाइफ वाली वीडियो के बाद अमित का चैनल पूरे वर्ल्ड में 3 दिन तक सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर गेन करने वाला चैनल बन गया था उस टाइम उन्होंने t series जैसे बड़े बड़े चैनल को पीछे छोड़ दिया था अमित दुनिया के पहले ऐसी इंडीविजुअल यूट्यूबर हैं जिनकी वीडियो में 1 million likes आई और इससे पहले ये कारनामा किसी भी इंडियन इंडिविजुअल यूट्यूबर नहीं किया था अमित की फेवरेट यूट्यूबर्स बी यूनिक कैरीमिनाती हैं और वॉयस में उन्हें बीवी के vines काफी पसंद है तो दोतों अमित की जर्नी आपको जितनी आसान लग रही है उतनी आसान नहीं है शुरुआत में जब उन्होने अपनी वीडियो में देसी स्टाइल का यूज किया तो कई वायनरों ने क्रिटिसाइज करते हुए कहा कि ये क्या गंवारों वाली भाषा यूज कर रहा है
देखना ये सब जल्दी बंद हो जाएगा और ये वीडियो कोई नहीं देखेगा यहां तक कि रिश्तेदारों को भी अमित का ऐसी वीडियो बनाना सही नहीं लगता था और वे उनमें कमियां निकाला करते थे लेकिन अमित समाज की बातों मैं ध्यान न देकर के अपना काम पर फोकस रखा और अपना काम करते रहे और आज आलम यह है कि वही लोग अमित के साथ सेल्फी खिंचवाना चाहते हैं इसलिए दोस्तों अपने काम का जवाब लोगों को अपनी बातों से नहीं बल्कि अपने काम से दो और कई लोगों को ये भी लगता होगा कि अमित की विडियोज मिलियन में views लाते हैं जिससे अमित बहुत ज्यादा कमाई करते होंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है दोस्तों क्योंकि क्योंकि अमित अपनी वीडियोस में कॉपीराइटेड सॉन्ग का यूज करते हैं जिससे उनकी वीडियोस की रेवेन्यू शेयरिंग में चली जाती है क्योंकि उनका यही मानना है कि वो ये सब अपने फैन्स के एंटरटेनमेंट के लिए ही करते हैं
और वह अपने फैन्स के इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी कर सकते हैं क्योंकि पैसों से ज्यादा वह अपने फैंस को प्यार करते हैं और वैसे भी अमित कभी भी अपनी वीडियोज मैं गाली का यूज नहीं करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि किसी को हंसाने के लिए गाली का प्रयोग करना ज़रुरी नहीं होता है कॉन्टेंट ऐसा बनाओ जिसे आप अपने परिवार वालों के साथ भी देख सको क्योंकि उन्होंने अपने परिवार मैं बहुत ही छोटी सी उम्र में काफी कुछ देखा और स्ट्रगल किया है वह हमेशा से अपने चाचा को अपना आदर्श मानते हैं क्योंकि बचपन में पिताजी के न होने के बावजूद भी उन्होंने अमित को यहां तक पहुंचाने में काफी योगदान दिया है आज भले ही अमित के फादर उनके साथ नहीं है लेकिन कहीं ना कहीं यह उनका आशीर्वाद ही है जिससे उनका बेटा आज पूरे इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे वल्र्ड में इंडिया का नाम रोशन कर रहा है और लोगों को हंसा रहा है क्योंकि दुनिया में दुखदर्द देने वाले बहुत लोग हैं लेकिन खुशियां बांटने वाले बहुत कम तो दोस्तों आज के एपिसोड इसी खुशी को बांटते हुए खत्म करते हैं
दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताये और इसे लिखे और शेयर कर दे| और भी ऐसी नयी नयी जानकारियों के लिए हमारे अकाउंट को subscribe करे
No comments:
Post a Comment
Thank You For comment